अब तो रिश्ते बनते हैं इंटरनेट पर

Admin/ April 14, 2020/ Uncategorized/ 0 comments

अब तो रिश्ते बनते हैं इंटरनेट पर

जहां शादी लायक लड़के-लड़कियों की कोई कमी नहीं है। 

वह जमाना गया, जब लोग रिश्ते ढूंढने के लिए अखबारों के दफ्तरों, बिचौलियों आदि के चक्कर काटते थे। अब तो रिश्ते बनते हैं इंटरनेट पर, जहां शादी लायक लड़के-लड़कियों की कोई कमी नहीं है। मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर यहां रिश्तों की ऑनलाइन सर्च के फीचर तो हैं ही, 'स्माइल' फीचर के तहत कुछ इनोवेटिव और दिलचस्प प्रयोग भी किए गए हैं जैसे अपने विडियो, पसंदीदा संगीत और फोटोग्राफ्स को अपलोड करने की सुविधा। विडियो मेसेज भेजने और चैट की सुविधा भी है। अलग-अलग कैटिगरीज में लड़के-लड़कियों के ब्यौरे तो हैं ही, और इन्स्टैंट मेसेंजर की सुविधा भी है जिससे अपने अनुकूल उम्मीदवारों या उनके परिवारों से मौके पर ही बातचीत शुरू की जा सके। यहां उम्र और शिक्षा के साथ धर्म, समुदाय, जाति, भाषा के आधार पर भी Groom / Bride 'सर्च' कर सकते हैं। संभावित Groom / Bride के साथ इन्स्टैंट मेसेंजर पर चैट की सुविधा भी उपलब्घ है और सर्च फीचर भी अच्छा है। तलाकशुदा, और फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए भी रिश्ते खोजने की व्यवस्था है। सदस्य चाहें तो ईमेल के जरिये भी नियमित रूप से नए रिश्तों की जानकारी मंगा सकते हैं। जाति, धर्म, व्यवसाय, एजुकेशन, मातृभाषा और वैवाहिक स्थिति के आधार पर भी रिश्तों की खोज की जा सकती है। अगर कोई रिश्ता ठीक लगता है तो ईमेल, चैट या एसएमएस के जरिए संपर्क किया जा सकता है।

RUHI

About admin

jkdkdm kfmkddc kdkfd fkdfkdfd d dkfdjfkx kjkdfkdd kjkxkmc ckckxcxcmxc xmc kkckxcx  vkckcmkc c kcxkc ckkcvkcvc jjcv kvkcvm

Leave a Reply